छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी और अमिताभ को मिठाई खिलाने के नाम पर शख्स से 1 लाख 62 हजार की ठगी - छत्तीसगढ़ की खबर

जशपुर जिले में एक शख्स से बॉलीवुड के महानायक को मुंह मिठा कराने के नाम पर 1 लाख 62 हजार रुपये की ठगी किया गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि इन अज्ञात आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

युवक हुआ ठगी का शिकार

By

Published : Jul 18, 2019, 8:58 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 10:40 AM IST

जशपुर:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना कौन नहीं चाहता है और जब बात उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाने की हो तो भला, ऐसा कौन होगा जो मना कर दे. 25 लाख रुपये की लॉटरी और बॉलीवुड के महानायक के साथ प्रधानमंत्री को मुंह मिठा कराने का झांसा देकर जशपुर के एक शख्स से एक लाख 62 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

शख्सियत को मिठाई खिलाने के नाम पर शख्स से 1 लाख 62 हजार की ठगी

जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गम्हरिया गांव के व्हीकल बॉडी मिस्त्री कैलाश शर्मा को कुछ महीने पहले एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और उन्हें बताया कि केबीसी लॉटरी में उनका 25 लाख रुपये का इनाम निकला है. इसके एवज में उन्हें चार हजार रुपये अभी जमा कराने होंगे. इसी तरह ठगों ने कैलाश शर्मा से चार-चार हजार रुपये की कई किस्त जमा कराये. इस दौरान ठग अलग-अलग फोन नंबर से फोन कर कैलाश शर्मा के कभी अमिताभ बच्चन को तो कभी प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाने के नाम पर ठगी करता रहा.

पढ़ें- बीजेपी ने कैदी की मौत पर उठाए सवाल, जांच की मांग की

कई महीनों बाद भी जब ठगों ने कैलाश शर्मा के खाते में लॉटरी के पैसे जमा नहीं कराये तो कैलाश शर्मा ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जशपुर के कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस की साइबर सेल भी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस का दावा है कि इन अज्ञात आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें- राजधानी में फिर सक्रिय हुए चोर, ज्वैलरी शॉप से 4 लाख के जेवरात चोरी

Last Updated : Jul 18, 2019, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details