जशपुर:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलना कौन नहीं चाहता है और जब बात उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाने की हो तो भला, ऐसा कौन होगा जो मना कर दे. 25 लाख रुपये की लॉटरी और बॉलीवुड के महानायक के साथ प्रधानमंत्री को मुंह मिठा कराने का झांसा देकर जशपुर के एक शख्स से एक लाख 62 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.
जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गम्हरिया गांव के व्हीकल बॉडी मिस्त्री कैलाश शर्मा को कुछ महीने पहले एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और उन्हें बताया कि केबीसी लॉटरी में उनका 25 लाख रुपये का इनाम निकला है. इसके एवज में उन्हें चार हजार रुपये अभी जमा कराने होंगे. इसी तरह ठगों ने कैलाश शर्मा से चार-चार हजार रुपये की कई किस्त जमा कराये. इस दौरान ठग अलग-अलग फोन नंबर से फोन कर कैलाश शर्मा के कभी अमिताभ बच्चन को तो कभी प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाने के नाम पर ठगी करता रहा.