छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस चालक से नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 6 हजार रुपये, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - जशपुर में लूट

जशपुर के तपकरा थान क्षेत्र में टाटा कंपनी की नई बस ले जा रहे ड्राइवर से नकाबपोश बदमाशों ने 15 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट ली है.

loot
लूट

By

Published : Oct 20, 2020, 7:44 PM IST

जशपुर:तपकरा थान क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने टाटा कंपनी की नई बस ले जा रहे ड्राइवर से 15 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिए हैं. पीड़ित बस चालक ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में कराई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन के रहने वाले अवधेश कुमार टाटा मोटर कंपनी का बस लेकर कर्नाटक के धारवाड़ से असम के हाटिया जा रहा था. सोमवार रात तकरीबन 9 बजे के बीच हल्दीमुंडा कसजोरा नाला के पास पहुंचा था कि सामने रोड के बीचो-बीच नकाब पहने तीन व्यक्ति सड़क पर खड़ा गए. आरोपियों ने बस चालक को रूकने का इशारा किया. बस रूकने पर लुटेरों ने कार खराब होने की बात कहते हुए मदद करने की आग्रह की. चालक के मना करने पर एक आरोपी बस के अंदर घुस गया और चालक से मारपीट करने लगा. इस बीच दो और आरोपी अंदर आ गए और चालक को काबू में करके रुपये मांगने लगे. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दिए जाने पर चालक ने 6 हजार 700 रुपये नकाबपोशों को दे दिया.

पढ़ें:रायगढ़: साले ने की जीजा की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपियों के पतासाजी में जुटी पुलिस

इसके बाद आरोपी ने पीड़ित बस चालक के शर्ट के जेब से भी रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए. बस चालक के मुताबिक नकाब पहने होने के कारण वह आरोपियों को पहचान नहीं पाया और कार के पिछले हिस्से से नंबर प्लेट भी नदारद था. पीड़ित बस चालक ने बताया कि कार के पीछे अंग्रेजी में प्रिंस लिखा था. बहरहाल बस चालक की लिखित शिकायत पर जिले की तपकरा पुलिस ने अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details