जशपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी झारखंड से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब और तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे वाहन जब्त किए हैं. दोनों आरोपी मनोरा के रहने वाले बताए जा रहा हैं.
झारखंड से छ्त्तीसगढ़ शराब की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के रांची से दो व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ ला रहे थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड के रांची से दो व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ ला रहे हैं. सूचना के आधार पर सन्ना रोड पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी कर वाहन को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन में प्लास्टिक बोरी में 3 कार्टून में 26 लीटर से ज्यादा अंग्रेजी मिली, जिसकी कीमत 17 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.
आरोपी का नाम राकेश कुमार पांडे और संजय भगत बताया जा रहा है. आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड से शराब की तस्करी कर जशपुर के मनोरा बेचने ले जा रहे थे. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.