जशपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह मजदूर मनरेगा के तहत कार्य कर रहा था.
जशपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मजदूर मनरेगा के तहत काम करने जा रहा था तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में मजदूर आ गया और वह घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तेज आंधी और मूसलाधार बारिश होने लगी तभी बाबू साजबहार का रहने वाला गोरांगो ग्यार सुबह गांव के नजदीक पंचायत द्वारा संचालित किए जा रहे मनरेगा के कार्य में मजदूरी करने के लिए अपने तीन साथियों के निकला था. इस दौरान रास्ते में अचानक बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरी, जिसके बाद उसके साथ काम कर रहे अन्य मजदूर तेजी से बारिश से बचने के लिए बस्ती की ओर भागने लगे. इस दौरान खेत में अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली खेत में गिरी, जिसकी इसकी चपेट में आने से गोरांगो मौके पर बेहोश हो गया.
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल मजदूर को इलाज के लिए फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने गोरांगो को मृत घोषित कर दिया है.