छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kunkuri Congress Candidate UD Minj U Turn महिला से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद यूडी मिंज का यू टर्न, कहा- मंजू मेरी लाडली बहन

Kunkuri Congress Candidate UD Minj U Turn महिला से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद यूडी मिंज ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और भ्रम के जरिए चुनाव जीतने क कोशिश कर रही है लेकिन उनका ये सपना पूरा होने वाला नहीं है.

Kunkuri Congress Candidate UD Minj U Turn
यूडी मिंज का वायरल वीडियो पर बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 12:48 PM IST

यूडी मिंज का वायरल वीडियो पर बयान

जशपुर:कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पर विधायक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक ने कहा कि उन्होंने महिला के साथ बदसलूकी नहीं की बल्कि उसे समझा रहे थे.

विधायक का कौन सा वीडियो हो रहा वायरल: जशपुर विधानसभा में दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव है. चुनाव में जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान उनका महिला के साथ बात करते हुए उसका मोबाइल छीनने का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो पर विधायक का बयान:यूडी मिंज ने कहा कि महतारी वंदना योजना भराकर नालियों में फेंके जा रहे हैं. लोग शराब पीकर उन फार्म में चखना रखा हुआ है. इसी दौरान पता चला कि चौक में रहने वाली मंजू भगत भी इस काम को करवा रही थी. इसी सिलसिले में महिला से बात करने गए थे. इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने कहा कि महिला उनका वीडियो बना रही है. इस पर महिला को बताने लगे कि पास आकर वीडियो बना लें.

मुझे तकलीफ हुई कि भाजपा किस तरह से भोली भाली महिलाओं को अपने झांसे में लेकर महतारी वंदना योजना का फॉर्म भरवाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मंजू भगत मेरी लाडली बहन है. मेरा सीएम भूपेश बघेल से निवेदन है कि गृहलक्ष्मी योजना के तहत मंजू भगत को सबसे पहले इस योजना का लाभ दें - यूडी मिंज, कांग्रेस प्रत्याशी, कुनकुरी विधानसभा

सीएम भूपेश बघेल फरसाबहार में आमसभा को करेंगे संबोधित, कांग्रेस के पक्ष में मांगेंगे वोट
Chhattisgarh Election 2023: लुंड्रा विधानसभा सीट पर गोंड और कंवर समाज का दबदबा, जानिए क्यों यहां प्रबोध मिंज पर बीजेपी ने जताया भरोसा ?



मिंज ने भाजपा पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि हम सच के साथ चुनावी मैदान में और भाजपा झूठ के साथ भ्रम फैला रही है. भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है इससिए भाजपा झूठ फैलाकर जनता को बरगलने की कोशिश कर रही है. इसका कोई फर्क चुनाव में नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Nov 13, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details