श्रद्धांजलि सभा के दौरान छात्रों को पुलवामा हमले की जानकारी दी गई. जिसके बाद बच्चों ने आपस में कुछ रुपए जमाकर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता के पास पहुंचाए. इसके साथ ही छात्रों ने जमा की गई राशि सरकार तक पहुंचाने की गुजारिश की. इन छात्रों की जागरुकता और देशभक्ति की भावना को देखकर एमडी समेत संस्था के शिक्षक भी आश्चर्यचकित रह गए.
स्कूली बच्चों ने पेश की देश प्रेम की मिसाल, शहीदों को दी अनोखी श्रद्धांजलि - पुलवामा आतंकी हमला
जशपुर : प्रदेश के कई स्कूलों में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जिले के एक निजी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान छात्रों ने शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के मकसद से पैसे जमा किए.
इस दौरान एक खास बात देखने को मिली. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली राजश्री गुप्ता और चौथी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी छोटी बहन जयश्री गुप्ता अपनी गुल्लक लेकर स्कूल पहुंच गईं. राजश्री ने बताया कि, 'वो चार साल की उम्र से रुपए जमा कर रही हैं, जो वो शहीदों के परिवारों को देना चाहते हैं'.
संस्था के एमडी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि, 'बच्चों द्वारा जमा की गई राशि तकरीबन 7 हजार है. जिसे बच्चे शहीदों के परिवार की मदद के लिए देना चाहते हैं'. स्कूल की प्रिंसिपल सुनीला सिन्हा ने बताया कि, 'स्कूल के नर्सरी से लेकर 7वीं कक्षा तक के छात्रों ने पैसे जमा किए हैं. किसी ने एक रुपए दिया है तो किसी ने 5 सौ रुपए दिए हैं. इन मासूम बच्चों की जागरुकता और देश प्रेम काबिल-ए-तारीफ है'.