छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: 6 साल में नहीं लग पाई शहर में जूदेव की प्रतिमा, अधिकारी झाड़ रहे पल्ला - CG GOVT

BJP के कद्दावर नेता माने जाने वाले दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा अदर में लटकी है. जिसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं अधिकारी भी गोलमटोल जवाब दे रहे हैं.

नहीं लग पाई शहर में जूदेव की प्रतिमा

By

Published : May 7, 2019, 4:55 PM IST

जशपुर: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता माने जाने वाले दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह की घोषणा के 6 साल बाद भी नहीं लग पाई है. जूदेव की प्रतिमा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है.

नहीं लग पाई जूदेव की प्रतिमा

BJP कार्यकर्ताओं में खासा नाराजगी
बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके दिलीप सिंह जूदेव का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. तत्कालीन सीएम रमन सिंह ने जशपुर और कुनकुरी में दिवंगत जूदेव की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की थी. लेकिन घोषणा को 6 साल बीत गए, अभी तक प्रतिमा स्थापित नहीं की गई. जिससे लोगों में नाराजगी दिखने लगी है.

4 साल सरकारी दफ्तर में दफन रही फाइल
प्रदेश में सत्ता के केन्द्र बिंदु में रहने वाले इस दिग्गज नेता की प्रतिमा की फाइल सरकारी संस्कृति का शिकार हो कर रह गई. नगर पालिका की आलमारी में तकरीबन 4 साल तक कैद रही. जुलाई 2018 में निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल साबित हुई.

नगर पालिका अधिकारी का गोलमटोल जवाब
वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि निर्माण कार्य में हो रही लेट लतीफी को देखते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. जल्द ही काम चालू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details