जशपुर :एनजीओ की आड़ में ठगी के एक बड़े गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. झारखंड का यह ठग गिरोह लंबे समय से जशपुर में सक्रिय था. इस गिरोह द्वारा 4 करोड़ की ठगी किये जाने का अनुमान पुलिस लगा रही है. पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है.
2 लाख लेकर 9 लाख होम लोन का झांसा दे ठगी करने वाले झारखंड के 3 ठग गिरफ्तार जब न गाड़ी मिली न होम लोन, तब दर्ज कराई शिकायत
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पूर्व फरसाबहार निवासी पटवारी ओसवाल्ड विभु खलखो ने सिटी कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि झारखंड निवासी आरोपित स्तानीलिस टोप्पो ने आधी कीमत में स्कॉर्पियो और होम लोन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये उससे लिये थे. इसके बाद भी न तो गाड़ी मिली और न ही होम लोन. मामले की जांच के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने तीन टीम गठित की थी. जांच के दौरान पुलिस टीम मुख्य आरोपी स्तानीलिस टोप्पो तक पहुंची.
यह भी पढ़ें : रायपुर में नौकरी का झांसा देकर ठगी : यूथ कांग्रेस के निष्कासित नेता ने बेरोजगारों से ठगे 10 लाख
एनजीओ की आड़ में ठगी करते थे आरोपी
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि एनजीओ की आड़ में महंगा चार पहिया वाहन आधे दाम में और दो लाख जमा करने पर 9 लाख का होम लोन उपलब्ध कराने का सब्जबाग दिखाकर आरोपी ठगी करते थे. लालच में आकर लोग इन शातिरों के जाल में फंस जाते थे.
झारखंड और छत्तीसगढ़ में 4 करोड़ की ठगी
आरोपी स्तानीलिस टोप्पो ने पुलिस को बताया कि वह वचन के साथ चलो नाम से समाजसेवी संगठन चलाता है. इसके माध्यम से लोगों को सस्ते में वाहन और होम लोन उपलब्ध कराता है. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने झारखंड और छत्तीसगढ़ में सौ से अधिक लोगों से 4 करोड़ की ठगी की बात स्वीकारी. मुख्य आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य सहयोगी कृष्णा उरांव और प्रदीप लकड़ा को भी गिरफ्तार किया है. तीनों झारखंड के रहने वाले हैं. बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.