जशपुर:जशपुर राजपरिवार की बहू जया सिंह जूदेव को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने के बाद जया सिंह जूदेव पहली बार प्रेस से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सिर्फ क्षत्रियों को ही आगे बढ़ाना नहीं बल्कि, हर वर्ग के लोगों के लिए वे काम करेंगी. साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शोषण को लेकर भी महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण को लेकर लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. जिसे लेकर कानून में बदलने की आवश्यकता है. महिलाओं और बच्चों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार दी जाने वाली सारी योजनाओं के लाभ इन सभी तक पहुंचे यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
आरक्षण के कानून में हो संशोधन
जया सिंह जूदेव ने आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट को लेकर कानून में संशोधन करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट (ST/SC Act) का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कानून में संशोधन करते हुए न्यायालय को इसमें बदलाव करना आवश्यक है. साथ ही केंद्र सरकार को जातिगत छोड़कर आर्थिक रूप से आरक्षण सभी वर्गों को देना चाहिए. क्योंकि सभी वर्गों में गरीब तबके के लोग हैं. आरक्षण नहीं मिलने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरक्षण को आर्थिक रूप से लागू कर इसका फायदा लोगों को देना चाहिए.