छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जया सिंह जूदेव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की बनीं राष्ट्रीय अध्यक्ष

जशपुर राजपरिवार की बहू जया सिंह जूदेव को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (akhil bhartiya kshatriya mahaasabha) के महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने के बाद जया सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जया सिंह ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सिर्फ क्षत्रियों को ही आगे बढ़ाना नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोगों को लेकर चलना है. जया सिंह ने आरक्षण को आर्थिक आधार पर देने की वकालत की.

All India Kshatriya Mahasabha
जया सिंह जूदेव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं

By

Published : Jun 4, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 7:06 PM IST

जशपुर:जशपुर राजपरिवार की बहू जया सिंह जूदेव को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महिला विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष बनने के बाद जया सिंह जूदेव पहली बार प्रेस से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य सिर्फ क्षत्रियों को ही आगे बढ़ाना नहीं बल्कि, हर वर्ग के लोगों के लिए वे काम करेंगी. साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शोषण को लेकर भी महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने आरक्षण को लेकर लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. जिसे लेकर कानून में बदलने की आवश्यकता है. महिलाओं और बच्चों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार दी जाने वाली सारी योजनाओं के लाभ इन सभी तक पहुंचे यह उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

जया सिंह जूदेव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं

आरक्षण के कानून में हो संशोधन
जया सिंह जूदेव ने आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट को लेकर कानून में संशोधन करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट (ST/SC Act) का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कानून में संशोधन करते हुए न्यायालय को इसमें बदलाव करना आवश्यक है. साथ ही केंद्र सरकार को जातिगत छोड़कर आर्थिक रूप से आरक्षण सभी वर्गों को देना चाहिए. क्योंकि सभी वर्गों में गरीब तबके के लोग हैं. आरक्षण नहीं मिलने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरक्षण को आर्थिक रूप से लागू कर इसका फायदा लोगों को देना चाहिए.

रायपुर-दुर्ग संभले लेकिन छत्तीसगढ़ के इन जिलों में क्यों नहीं कम हो रहे कोरोना मरीज ?

सभी वर्गों के लिए महासभा कर रही काम

जया सिंह जूदवे ने कहा कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी कानून में संशोधन जरूरी है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. आज के समाज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम बात हो गई. उन्होंने कहा कि राजपूतों सहित अन्य सभी वर्गों के विकास और उत्थान के लिए महासभा काम कर रही हैं. राजस्थान में प्रताड़ना शोषित और अत्याचार का शिकार हुए लोगों के लिए काफी काम हो चुका है. इस कार्यक्रम में अब अन्य राज्यों में भी कार्य करने की रणनीति तैयार की जा रही है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details