छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर को जल्द मिलेगा नया मास्टरप्लान, सीएम ने दी 110 करोड़ की सौगात - 110 crore for development

जशपुर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने शहर को जल्द ही नया मास्टरप्लान देने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि इस सरकार ने शपथ लेते ही मोदी की पहली गारंटी पूरी कर दी. बीजेपी की सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है.

CM gave a gift of 110 crore for development
जशपुर को जल्द मिलेगा नया मास्टरप्लान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 11:01 PM IST

जशपुर को जल्द मिलेगा नया मास्टरप्लान

जशपुर:2023 का दंगल जीतने के बाद पहली बार जशपुर पहुंचे विष्णु देव साय अलग ही अंदाज में नजर आए. सीएम ने जशपुर की जनता से कहा कि हम बोलेंगे नहीं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ कर दिखाएंगे. जशपुर के रणजीता स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तओं ने जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह का आयोजन किया था. सीएम ने कार्यक्रम का आगाज अटल को नमन कर शुरु किया. सीएम ने 110 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

जशपुर को जल्द मिलेगा नया मास्टरप्लान: सीएम ने कहा कि जशपुर का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है. शहर के विकास के लिए सीएम ने कलेक्टर और एसपी को जशपुर का मास्टरप्लान तैयार करने के भी निर्देश दे दिए. सीएम ने मंच ऐलान करते हुए कहा कि जशपुर में सुविधाओं से लैस आधुनिक अस्पताल बनाने की योजना पर भी विचार चल रहा है. जशपुर के लोगों को इलाज के लिए अब कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है सिंगल विंडो पर पूरा इलाज और जांच हो हम ये तक करेंगे. सीएम ने कहा कि जशपुर हर दृष्टि से समृद्ध है यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जिले में खेल और स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा और खेल और खिलाड़ियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. साय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास इस सरकार का लक्ष्य है.

साय ने मांगे सुझाव: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अगर शहर को लेकर किसी के पास कोई सुझाव है तो उसका स्वागत है. जनता के मार्गदर्शन से ही शहर का विकास किया जाएगा. सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों की खुशहाली की योजना तैयार की गई है. सभी वर्ग की चिंता करते हुए हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से वायदा किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी कि हमारा पहला काम 18 लाख लोगों को पक्का मकान देना है. शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख परिवारों के पक्के आवास स्वीकृत करने का निर्णय लेकर यह गारंटी पूरी कर दी.

सीएम ने दी सोगात: मुख्यमंत्री ने समारोह में किसानों को धान बोनस का सर्टिफिकेट, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक भी बांटे. साय ने उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, टीबी मरीजों को फूड बास्केट, हाथी मित्र दलों को किट, गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भी प्रदान किया. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे को गोद में उठाकर दुलार भी किया. सीएम का ये अंदाज देखकर लोग काफी खुश हुए.

2024 के जश्न में कोरोना की एंट्री, दुर्ग में संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा से दम
छत्तीसगढ़ की दो महिला कमांडो को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, नक्सलियों को उतारा था मौत के घाट
धमतरी में काजू बादाम खाने वाले अय्याश चोर को पकड़ने में छूटे पुलिस के पसीने
Last Updated : Dec 28, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details