छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : जशपुर नगर पालिका ने शुरू की सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जशपुर नगर पालिका ने सब्जियों और फल की घर पहुंच सेवा शुरू की है.

Home delivery of vegetables and fruits
सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा

By

Published : Mar 26, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 7:56 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन पूरे देश में घोषित किया है. लॉकडाउन में लोग घरों से कम निकलें, इसके लिए जशपुर जिला प्रशासन ने लोगों के घरों तक फल ओर सब्जियां पहुंचाने की व्यवस्था की है. जिसके तहत शहर के हर गली मोहल्ले में नगर पालिका की गाड़ी के माध्यम से फल सब्जी भेजी जा रही है.

सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जशपुर नगर पालिका के शहरी क्षेत्र में सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा शुरू की गई है. लॉक डाउन की वजह से बाजार बंद हैं. जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद हैं, इसे देखते हुए नगर पालिका ने घर पहुंच सेवा शुरू की है.

सब्जियों और फलों की घर पहुंच सेवा

नगर पालिका ने शुरू घर पहुंच सेवा

मुख्य नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने बताया कि 'लोगों को आवश्यक चीजों की कमी न हो और असुविधा न हो इसके लिए पेट्रोल पंप, गेंस एजेंसियां, दवाई दुकानें, खुली हैं. इसके अलावा अनाज की दुकानों को दो घंटे के लिए खोला जाएगा. साथ ही नगर पालिका की ओर से शहर के हर गली मोहल्ले में सब्जी और फलों की गाड़ियां लगाई गई हैं'.

Last Updated : Mar 26, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details