छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: खिलाड़ियों की मुहिम लाई रंग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस सौंपा गया वुडन इंडोर स्टेडियम - wooden indoor stadium jashpur

जशपुर के वुडन इंडोर स्टेडियम में संचालित हो रहे जुंबा डांस क्लास को हटाकर वापस बैडमिंटन खिलाड़ियों को सौंप दिया गया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

Jashpur district administration handed out indoor stadium to badminton players
बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस मिला स्टेडियम

By

Published : Nov 12, 2020, 7:03 PM IST

जशपुर: जिले में खिलाड़ियों की मुहिम रंग लाई है. वुडन इंडोर स्टेडियम में संचालित हो रहे जुंबा डांस क्लास को हटाकर वापस बैडमिंटन खिलाड़ियों को उपलब्ध करवा दिया गया है. इस पर खिलाड़ियों ने कलेक्टर महादेव कावरे का आभार जताया है.

बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस मिला स्टेडियम

जशपुर में बने प्रदेश के पहले वुडन इंडोर स्टेडियम में संचालित जुंबा डांस को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी. जिला प्रशासन की ओर से 37 लाख की लागत से इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया था. जिसके बाद इसे जुंबा डांस के लिए दे दिए जाने बाद शहर के युवा खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैडमिंटन के इस स्टेडियम को खेल के लिए देने की कलेक्टर से मांग की थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इंडोर स्टेडियम को वापस बैडमिंटन खिलाड़ियों को सौंपने का फैसला किया गया है. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बैडमिंटन खिलाड़ियों को स्टेडियम मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं खिलाड़ियों को वापस बैडमिंटन स्टेडियम मिलने से उनमें खुशी की लहर है और उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

खराब हो रहा था वुडन कोर्ट

दअरसल, शहर के जयस्तंभ चौक पर बने बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का निर्माण जिला बनने के दौरान किया गया था, लेकिन इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार का कार्य बीते वर्ष में 37 लाख रुपए की लागत से किया गया. इसे बनाने के लिए इसके फर्श पर विशेष वुडन का इस्तेमाल किया गया था. इसके जीर्णोद्धार के बाद इसे जुंबा डांस करने के लिए दे दिया गया और यहां से बैडमिंटन खिलाड़ियों को हटा दिया गया था. इस मामले को लेकर युवा खिलाड़ियों ने स्टेडियम को खेल के लिए मुहैया कराने की मांग कलेक्टर से की थी. युवाओं ने स्टेडियम के बेजा इस्तेमाल से स्टेडियम के कीमती वुडन फ्लोर को हो रहे नुकसान पर भी चिंता जाहिर की थी. इन खिलाड़ियों ने जुंबा डांस क्लास के लिए अलग से व्यवस्था कर स्टेडियम को युवाओं को खेल अभ्यास के लिए फिर से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया था.

पढ़ें-EXCLUSIVE: कुम्हार की कलाकारी, चिड़िया के पेट से जब गिरता है तेल, 24 घंटे जलता है दीया

बैडमिंटन खिलाड़ियों को वापस मिला स्टेडियम

मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने जुम्बा डांस को बन्द कराकर अब बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को खोलने के आदेश जारी किए हैं. कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है. जहां अब सिर्फ इस स्टेडियम का उपयोग बैडमिंटन खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ही किया जाएगा. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समय निर्धारित कर खिलाड़ियों को अभ्यास करने की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details