छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur Crime News : पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर हमला, बाल बाल बचा परिवार - City Kotwali

Jashpur Crime News पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर बीती रात हमला हुआ है.जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है.इस हमले में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

Jashpur Crime News
पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी पर हमला

By

Published : Jul 27, 2023, 6:34 PM IST

जशपुर :बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के वाहन पर हमला हुआ है.ये घटना बीती रात की बताई जा रही है. रणविजय प्रताप सिंह जूदेव की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. इस घटना की शिकायत पूर्व सांसद ने जशपुर कोतवाली थाने में की है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है.

गाड़ी के आगे का शीशा हुआ क्षतिग्रस्त :बीती देर रात पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के निजी वाहन पर ग्राम बाला छापर के लकड़ी डिपो के पास हमला हुआ. अज्ञात व्यक्तियों ने तेज रफ्तार गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस पथराव में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव की गाड़ी का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ. वहीं गाड़ी के अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं. रणविजय प्रताप सिंह जूदेव ने इस पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है.जिसकी जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है.

gaurela pendra marwahi: चलती बाइक पर शराबखोरी, वीडियो वायरल
Gpm Viral video: चलती बाइक में जाम छलकाने वाले युवक गिरफ्तार
Bike Stunt In Dhamtari:धमतरी में बाइक पर स्टंट करना पड़ा महंगा, देखिए कैसे जानलेवा बनी स्टंटबाजी

राउरकेला से लौटते समय हुआ हमला :जानकारी के मुताबिक रणविजय प्रताप सिंह जूदेव अपने पूरे परिवार के साथ ओड़िसा के राउरकेला गए हुए थे. राउरकेला से सांसद वापस जशपुर लौट रहे थे. गाड़ी रणविजय प्रताप सिंह जूदेव का बेटा यश प्रताप चला रहा था. बाजू की सीट पर रणविजय बैठे थे. तभी जशपुर से लगभग 5 किलोमीटर दूर बालाछापर गांव के लकड़ी डिपो के पास रात करीब 12 बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व सांसद की गाड़ी पर पथराव किया .पथराव के कारण गाड़ी के कांच का निचला हिस्सा टूटा लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details