छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: स्कूली बच्चों को कलेक्टर ने दिया निमंत्रण, बंगले पर तितलियों संग करवाई खूब मस्ती - जशपुर

कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल पर जिला ग्रंथालय में बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए चाइल्ड कॉर्नर स्थापित किया गया है. यहां बच्चों के लिए कई प्रकार के खिलौने और पजल्स रखे गए हैं ताकि बच्चे समय निकालकर यहां आएं और मनोरंजन के साथ कुछ सीखें.

जशपुर कलेक्टर के घर बच्चों की पिकनिक

By

Published : Apr 17, 2019, 9:11 PM IST

जशपुर: स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. इस दौरान नन्हें मुन्हें बच्चों की छुट्टियों को यादगार बनाने और इन पलों में खुशियों के रंग भरने के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने अनोखी पहले करते हुए शहर के नौनिहाल बच्चों को अपने सरकारी बंगले में विभिन्न प्रजाति की तितलियां देखने और पिकनिक मनाने बुलाया.

वीडियो.


बच्चों ने यहां तितलियों को देखा और उनकी प्रजातियों के जीवनचक्र के बारे में भी जाना. कलेक्टर बंगले में मेहमान बनकर पहुंचे बच्चों का कलेक्टर और उनकी धर्मपत्नी ने बड़े स्नेहिलभाव से आवभगत की और बच्चों को तितलियां दिखाईं. कलेक्टर बंगले पर बच्चों के लिए स्वलपाहार, फ्रूटी, फल और चॉकलेट का इंतजाम किया गया था.


कलेक्टर ने की थी ये विशेष पहल
बता दें कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की विशेष पहल पर जिला ग्रंथालय में बच्चों के मनोरंजन और बौद्धिक विकास के लिए चाइल्ड कॉर्नर स्थापित किया गया है. यहां बच्चों के लिए नाना प्रकार के खिलौने और पजल्स रखे गए हैं, ताकि बच्चे समय निकालकर यहां आएं और मनोरंजन के साथ कुछ सीखें. रंग-बिरंगी तितलियां बच्चों के लिए हमेशा से आकर्षण और कौतूहल का विषय रही हैं. इनकी प्रजाति और उनके जीवनचक्र के बारे में जिला ग्रंथालय के गुरूकुल में शहर के नौनिहालों को टेलीफिल्म दिखाई गई.


कलेक्टर निलेश कुमार प्रकृति, वन्य प्राणी और पर्यावरण प्रेमी हैं. उनके बंगले में बड़ी संख्या में रंग-बिरंगी तितलियों का डेरा है. तितलियों के लिए उन्होंने अपने बंगले का वातावरण भी अनुकूल बना रखा है.


गिफ्ट देकर बच्चों को किया विदा
बच्चों ने तितलियों की प्रजातियों के जीवनचक्र का अध्ययन करने के बाद फिसल पट्टी, झूले और स्वलपाहार का लुत्फ उठाया. कलेक्टर और उनकी पत्नी ने दो घंटे बच्चों के साथ हंसते खेलते बिताए फिर उन्हें तोहफा देकर विदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details