जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए जिले से सटी ओडिशा और झारखंड राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जशपुर कलेक्टर ने फरसाबहार क्षेत्र अन्तर्गत लवाकेरा चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
कलेक्टर ने किया उड़ीसा राज्य की सीमा का निरीक्षण बता दें कि, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति और जानकारी दिए चेक पोस्ट पार न कर पाए. उन्होंने चेकिंग के दौरान मजदूरों की जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिए कहा है. साथ ही बिना अनुमति बॉर्डर क्रॉस करते पाए जाने पर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विशेष कर रात्रि कालीन समय में संचेत रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.
सोशल डिस्टेन्स का करें पालन
कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि, कोरोना संक्रमण बचाव के लिए उपाय करने की जरूरत है. साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ राजस्व अमले को भी सुरक्षा का ख्याल रख कर डयूटी के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि, सोशल डिस्टेन्स के नियम का पालन करने के साथ मास्क ओर सैनिटाइजर का भी उपयोग करें.
झारखंड और उड़ीसा राज्य की सीमा सील
बता दें झारखंड ओर उड़ीसा राज्य की सीमा लगी हुई है जिससे जशपुर में संक्रमण फैलने की संभावना है, जिला प्रशासन ने दोनों ही राज्य की सीमाओं को सील कर रखा है ओर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रहा है.
जशपुर कलेक्टर ने फरसाबहार क्षेत्र अन्तर्गत लवाकेरा चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.