जशपुर :पत्थलगांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन (Idol Immersion of Maa Durga) के दौरान हुए हादसे के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के आह्वान पर जिला मुख्यालय शनिवार को पूरी तरह से बंद रहा. दुकानों में ताले लटके रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पत्थलगांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त कर रही है. हालांकि शहर में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है. वहीं पत्थलगांव में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता सहित घटना से आक्रोशित लोग पीड़ित को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बता दें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Chhattisgarh) ने शुक्रवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा कर दी थी.
शोभा यात्रा में घुस गई थी बेकाबू कार
बता दें कि शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा के बीच घुस गई थी. इस भीषण हादसे में पत्थलगांव निवासी गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 16 लोग घायल हो गए थे. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें इलाज के लिए रायगढ़ से मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. शेष घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.