जशपुर: नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और संभावित खतरे को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए हैं. कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने यह आदेश जारी करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है.
जशपुर: सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश - corona virus
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जशपुर के कलेक्टर ने आगामी आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने आगामी आदेश तक केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि 'इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 साल आयु के सामान्य, मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी टू ईट भोजन का प्रतिदिन देने का निर्देश दिया है. इसके तहत 750 ग्राम का रेडी टू ईट फूड पैकेट और टेक होम राशन का अनिवार्य रूप से वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं.
साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी पात्रता के अनुसार रेडी टू ईट का वितरण यथावत जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.