छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में ई-कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारियां - वर्चुअल कार्यशाला

जशपुर के लाइवलीहुड कॉलेज में मंगलवार को वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को रोजगार सृजन की जानकारी दी गई.

Livelihood College
लाइवलीहुड कॉलेज

By

Published : May 18, 2021, 10:44 PM IST

जशपुरःजिले में कोरोना महामारी के बीच जिला लाइवलीहुड कॉलेज वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार और स्वरोजगार के संबंध में जानकारी दी गई. संस्थान के प्रचार्य का कहना है कि इस कार्यशाला से युवाओं को काफी लाभ हो रहा है. कॉलेज में पढ़ने वाले युवा वर्चुअल कार्यशाला से जुड़कर रोजगार के क्षेत्र में और स्व-मार्गदर्शन के क्षेत्र में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं.

शासन की विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

कार्यशाला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीमो प्रसाद बंजारे ने लाइवलीहुड कॉलेज के में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार को लेकर जानकारी दी. कार्यशाला में उद्यमिता विकास के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान कार्यशाला में जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक एमएस पैकरा ने रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करने की जानकारी दी. उन्होंने सरकार के चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.

ई-कार्यशाला में स्वस्थ जीवन के लिए खेल और योग का बताया गया महत्व

कार्यशाला में 40 छात्र-छात्राएं हुए शामिल

जिला लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अमरनाथ धमगया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम पूरी तरह ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित की गई. जिसमें लाइवलीहुड कॉलेज में पढ़ने वाले और प्रशिक्षण लेने वाले 40 छात्र शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ने की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में शासन के योजनाओं की जानकारी दी गई. प्राचार्य ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यशाला का आयोजन जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details