जशपुरःजिले में कोरोना महामारी के बीच जिला लाइवलीहुड कॉलेज वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार और स्वरोजगार के संबंध में जानकारी दी गई. संस्थान के प्रचार्य का कहना है कि इस कार्यशाला से युवाओं को काफी लाभ हो रहा है. कॉलेज में पढ़ने वाले युवा वर्चुअल कार्यशाला से जुड़कर रोजगार के क्षेत्र में और स्व-मार्गदर्शन के क्षेत्र में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं.
शासन की विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यशाला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीमो प्रसाद बंजारे ने लाइवलीहुड कॉलेज के में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार को लेकर जानकारी दी. कार्यशाला में उद्यमिता विकास के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान कार्यशाला में जिला उद्योग व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक एमएस पैकरा ने रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त करने की जानकारी दी. उन्होंने सरकार के चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया.