छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में वट सावित्री विवाद ने पकड़ा तूल, बीजेपी का प्रदर्शन - Vat Savitri in Jashpur

जशपुर में वट सावित्री की पूजा रही महिलाओं से अभद्रता कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Indecency with women worshiping Vat Savitri in Jashpur) लिया है. मामले के विरोध में आज भाजपा ने शहर बंद किया था.

BJP closed the city
भाजपा ने किया शहर बंद

By

Published : Jun 1, 2022, 10:45 PM IST

जशपुर:शहर के पुरनानगर में वट सावित्री की पूजा कर रही महिलाओं के साथ हुई अभद्रता का मामला सामने आया (Indecency with women worshiping Vat Savitri in Jashpur) है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को इस घटना के विरोध में भाजपा ने शहर बंद का आह्वान किया था.

इस बन्द का शहर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से बाजार पूरी तरह से बंद है. बंद के असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में होटल और सब्जी दुकानें भी नहीं खुली. हालांकि दवा दुकान और पेट्रोल पंप को बंद के दायरे से बाहर रखा गया है.

जशपुर में वट सावित्री विवाद

इसी बीच घटना स्थल पुरना नगर में घटना से आक्रोशित महिलाएं सुबह से एक बार फिर लामबंद रही. इस दौरान रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय जिला पंचायत अध्यक्ष राय मुनि भगत भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय जिला अध्यक्ष रोहित शाह सहित हिन्दू संगठन के लोग एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

विधायक पर भड़की सांसद: दोपहर लगभग 4 बजे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के संसद सदस्य गोमती साय की उपस्थिति में रानी बगीचा में सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सांसद ने मामले को लेकर कांग्रेस के तीनों विधायक की चुप्पी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि अगर यह मामला किसी दूसरे धर्म से जुड़ा होता तो विधायक आसमान सिर पर उठा लिए होते. सिर्फ चुनरी बांध कर मंदिरों के सामने फोटो खिंचाने से हिंदुत्व का भला नहीं होगा. जरूरत के समय हिंदू समाज के साथ खड़ा भी होना होगा.

ये है प्रमुख मांगें:सभा स्थल पर एसडीएम बालेश्वर भगत को सौपें गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मामले के आरोपित नसीम खान के विरूद्व एक्ट्रोसिटी एक्ट, महिलाओं की लज्जा भंग करने और शांति व्यवस्था भंग करने से संबंधित धारा लगाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:Korba Crime News: कोरबा में वट सावित्री व्रत के दिन पत्नी की उजड़ी मांग

ये था मामला:दरअसल, सोमवार को थाना सिटी कोतवाली में ग्राम पुरना नगर रानी बगीचा की रहने वाली दुर्गा भगत ने 30 मई को मामला दर्ज कराया था कि वह बस्ती की अन्य महिलाओं के साथ बरगद पेड़ के नीचे वट सावित्री की पूजा कर रही थी. उस दौरान बाइक सवार दो अज्ञात युवक वहां रूके. इनमें से एक युवक बाइक से उतर कर पूजा स्थल पर लघु शंका करने के लिए पेंट की जीप खोलने लगा. यह देख कर उन्होनें उस युवक को पूजा स्थल पर इस तरह की अशोभनिय हरकत न करने की समझाइश दी. इस दौरान शराब के नशे में धुत्त युवक भड़क गया और आपत्तिजनक बातें करने लगा. कुछ देर के बाद वह फिर वापस आया और प्लास्टिक की थैली में लघु शंका कर पूजा स्थल की ओर फेंक दिया.

आरोपी गिरफ्तार:मामले में पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 295 मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details