जशपुर : नशे में धुत शराबी पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर लाठी से पीटकर पत्नी की कर दी हत्या मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कछार का है, जहां रहने वाले सोहन लोहार ने अपनी पत्नी के साथ शराब पी, जिसके बाद खाना खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
शराब पीने के आदि थे पति-पत्नी
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोहन ने पत्नी को लाठी से पीटने लगा, जिससे पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों ही शराब पीने के आदि थे.
पढ़ें :SPECIAL: छत्तीसगढ़ के इस गांव में रहते हैं महिषासुर के वंशज
आरोपी झगड़े के बाद सोता रहा
आरोपी सोहन लोहार ने बताया कि वह शराब के नशे में इतना धुत था कि उसे पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई और वो रातभर शव के साथ सोता रहा, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.