छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पति ने पहले कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार और फिर खुद फांसी पर झूला

जशपुर के बुधगांव में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. संतान नहीं होने की वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.

पति ने पत्नी की निर्मम हत्या

By

Published : Oct 1, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:13 PM IST

जशपुर : आस्ता थाना क्षेत्र के बुधगांव में एक पति ने पत्नी की निर्मम हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संतान नहीं होने की वजह से दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता था. घटना के वक्त भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने पहले कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार और फिर खुद फांसी पर झूला

जशपुर SDOP ने बताया कि 'महेश राम उर्फ नान्हू पत्नी ममता बाई के साथ बुधगांव में रहता था. बीते शनिवार को संतान नहीं होने की बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान गुस्से में आकर महेश ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेत दिया'. आरोपी पति ने पत्नी की लाश को एक दिन कमरे में ही रखा और दूसरे दिन खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें : जशपुर: हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामा से गांव जाने की कही बात

आत्महत्या करने से ठीक पहले महेश राम ने पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को बताया था कि वह पत्नी के साथ गांव जा रहा है. उसके मवेशियों को चराने के बाद घर में बांध दे. इसके बाद दो दिनों तक उसके घर की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन दो दिन बाद जब उसके मामा ने घर का दरवाजा खोल कर देखा तो पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और पति का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details