जशपुर: जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंजको में पति ने अपनी दूसरी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसकी सूचना आरोपी पति ने खुद पुलिस को दी और फिर नाटकीय ढंग से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां एक महिला की लाश दिखी. महिला की हत्या चाकू मार कर की गई थी.
दरअसल मामला बुधवार का है. आरोपी कन्हैया बंजारे ने पत्थलगांव पुलिस को सूचना दी कि उसने अपनी दूसरी पत्नी अनुराधा बंजारे की चाकू मारकर हत्या कर दी है. वारदात की बात सुनते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां उन्हें संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश दिखाई दी.मृतक के शरीर के पास खून से लतपथ चाकू भी बरामद किया गया.
वारदात में इस्तेमाल अधियार आरोपी की दो पत्नियां
इधर मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी की दो पत्नियां थी और अक्सर उनके बीच विवाद होता था. कुछ दिन पहले आरोपी कन्हैया बंजारे ने अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. इसी बीच सुबह उसने अपनी दूसरी पत्नी अनुराधा बंजारे की हत्या कर दी.
'घरेलू विवाद हत्या की वजह'
इधर पूरे मामले को लेकर पत्थलगांव पुलिस जांच कर रही है. इस घटना को लेकर पुलिस ने संदेह जताया है कि घरेलू विवाद हत्या की असली वजह हो सकती है. अभी जांच चल रही है और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद हत्या की असल वजह सामने आने की बात कह गई है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.