जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक महेन्द्र सिंह नाम के एक शख्स ने नारायणपुर थाना में इस वारदात की सूचना दी. उसने बताया कि गांव के पहरू राम ने अपनी 35 साल की पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर दिया है. उसकी लाश घर में पड़ी है.
आरोपी पति गिरफ्तार: वारदात की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की. जांच में मौत का कारण हत्या बताया गया. इसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी पति पहरू राम को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: जशपुर में एकतरफा प्रेम में हत्या: प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे शख्स को उतारा मौत के घाट
आरोपी पति ने जुर्म कबूला: पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी पति पहरू राम ने बताया कि पत्नी 4 दिन पहले उसे बिना बताए कहीं चली गई थी. वह 4 दिनों से उसकी तलाश कर रहा था लेकिन कुछ भी पता नहीं चल रहा था. 6 जुलाई को उसकी पत्नी वापस लौटी. इसी दौरान 6 जुलाई की रात को ही आरोपी ने अपनी पत्नी से पूछा कि 4 दिनों तक तुम कहां थी. जिस पर पत्नी कुछ भी नहीं बोली और चुपचाप थी. इसी बात से नाराज होकर आरोपी पहरू राम ने अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से मार मार कर उसकी हत्या कर दी. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.