छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान दोनों की मौत - जशपुर में व्यवसायी पर चाकू से हमला

जशपुर में व्यापारी और उसकी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. पुलिस ने इलाका सील कर दिया है. घटना की जांच की जा रही है.

Husband dies and Wife injured during knife attack
व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला

By

Published : Jul 2, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 6:43 PM IST

जशपुर: जिले में व्यापारी और उसकी पत्नी पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया है. घटना आस्ता ग्राम की है, जहां व्यापारी और उसकी पत्नी पर बदमाशों ने चाकू से वार किया गया है. हमले में पति और पत्नी की मौत हो गई है.

व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला

वारदात के सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी मात्रा में पुलिसबल मौके पर पहुंच और इलाके को सील कर दिया है. डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. SDOP राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि, ग्राम आस्ता में रहने वाले व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह अपनी पत्नी संगीत सिंह के साथ आस्ता बाजार में रहकर किराना का कारोबार करते थे.

धारदार हथियार से हत्या

बीती रात अज्ञात आरोपी घर में पीछे के रास्ते से घुसे और धारदार हथियारों से व्यापारी शैलेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया. घटना के दौरान बीच-बचाओ कर रही उसकी पत्नी पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई, पत्नी संगीता घायल अवस्था में ही पड़ोसियों के घर पहुंची और मदद के लिए आवाज लगाई. जिसके बाद वह खुद वहीं बेहोश हो गई.

पढ़ें:मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

घटना के बाद लोगों ने पत्नी संगीता और शैलेन्द्र सिंह को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शैलेन्द्र सिंह और संगीता दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस आला अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना कर रही है. साथ पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

Last Updated : Jul 2, 2020, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details