जशपुर: लोकसभा चुनाव में सरगुजा संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. जशपुर में लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर रात तक मतदान दलों ने ईवीएम को सील कर डोडकाचोरा स्थित स्ट्रांग रूम में रखा है. स्ट्रांग रूम का ताला अब 23 मई को मतगणना के दिन खोला जाएगा.
स्ट्रांग रूम सील
जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव की मतपेटियों को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के 8 में से 3 विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव जशपुर जिले में स्थित है. इस बार निर्वाचन के लिए इस जिले में 854 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इनमें जशपुर में 309 कुनकुरी में 271 और पत्थलगांव में 274 बूथ बनाए गए थे.