जशपुर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना जरूरी है. बच्चे हों या बूढ़े सभी मास्क लगाने को मजबूर हैं. बच्चों मास्क लगाए रखें, ये माता-पिता के लिए बड़ा चैलेंज है. जिले की महिला उद्यमी हरमीत पहवा के बनाए मास्क लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए इस मास्क में तरह-तरह के कार्टून बने हुए हैं. हरमीत बच्चों के लिए फैशनेबल और उनकी पसंद के कार्टून का चित्र बनाकर मास्क बना रही हैं.
कार्टून वाले मास्क बच्चे पसंद कर रहे हैं और अभिभावकों की समस्या भी हल हो रही है. वैसे तो बाजार में बड़ों के लिए कई तरह के मास्क मौजूद हैं. लेकिन बच्चों के लिए छोटे मास्क का मिलना मुश्किल हो गया. इससे पैरेंट्स को मुश्किल हो रही थी. हरमीत बच्चों के साइज का मास्क बनाती हैं, इस मास्क में उन्होंने कई डिजाइन दिए हैं. जिनमें कार्टून, टेडी वेयर, मिकी माउस जैसे किरदारों को स्टिच करती हैं.
झोले में दर्द, कंधे पर जिंदगी का बोझ लिए अपने 'घर'लौटे 1200 श्रमिक
बच्चों को ध्यान में रख कर बनी रही हैं मास्क
उद्यमी हरमीत पहवा ने बताया कि बाजार में हर तरह के मास्क उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें बच्चों के लिए एक भी नहीं, सभी बड़ों के लिए हैं. इसी दौरान उनके कुछ पहचान के लोगों ने उनसे ये परेशानी शेयर की, जिसे देखते हुए बच्चों की पसंद को ध्यान में रख कर उन्होंने मास्त तैयार किया है.