जशपुर:कोरोना वायरस से संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को जिले में एक साथ 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. संक्रमितों में दिल्ली से लौटे एक प्रवासी मजदूर की चार महीने की बच्ची और उसकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग मां और बेटी को इलाज के लिए एम्स रायपुर भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है. इन सबके बीच एक 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. अब तक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 39 केस मिलने का ये पहला मामला है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले से कुल 39 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें बगीचा से 7, दुलदुला से 11, पत्थलगांव से 9, कुनकुरी से 8, कांसाबेल से 2 और लोदाम और मनोरा से एक-एक मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 164 हो गया है. इनमें से 87 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में जिले में 77 एक्टिव केस है.