छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर गायलूंगा गोलीकांड का मुख्य आरोपी निकला पूर्व नक्सली - jashpur news

जशपुर के गायलूंगा गांव में हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Former Naxalite turns out to be the main accused in Jashpur Gaylonga firing) है.

Former Naxalite turns out to be the main accused in Jashpur Gaylonga firing
जशपुर गायलूंगा गोलीकांड का मुख्य आरोपी निकला पूर्व नक्सली

By

Published : Jul 30, 2022, 5:47 PM IST

जशपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गायलूंगा (Gailunga village of Narayanpur police station area) में हुए गोलीकांड के फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पूर्व नक्सली है जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा भी जब्त किया है. वहीं इसी प्रकरण में पुलिस ने घटना में संलिप्त चार अन्य आरोपियों को 9 मई को गिरफ्तार किया (jashpur golikand news) था.

जशपुर गायलूंगा गोलीकांड का मुख्य आरोपी निकला पूर्व नक्सली


कब हुई थी वारदात :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय (Additional Superintendent of Police Pratibha Pandey) ने जानकारी देते हुए बताया कि '' नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गायलूँगा के मोहल्ला लोटाडांड में बीते 6 मई को 60 वर्षीय महिला मोहनी बाई को अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर घायल कर दिया (jashpur news ) था. यह घटना घरेलू विवाद को लेकर हुई थी.वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. इस दौरान पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए चार आरोपी प्रदीप बरला, अघनेश्वर उर्फ लेवा राम,अजय एवं सुखलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर 9 मई को जेल भेज दिया (chhattisgarh news ) था.''

ये भी पढ़ें -कांसाबेल दोहरे हत्याकांड में शामिल तीन शूटर्स गिरफ्तार



कैसे पकड़ाया मुख्य आरोपी : एएसपी ने बताया कि '' इस घटना में मुख्य आरोपी एवं पूर्व नक्सली हेमंत यादव उर्फ छबिलाल यादव घटना के बाद से फरार था. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व नक्सली बिलासपुर में घूम रहा है.जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना कर आरोपी को दबोचा गया. वहीं पुलिसिया पूछताछ में पूर्व नक्सली एवं गोली कांड का मुख्य आरोपी हेमंत यादव उर्फ छबिलाल ने घटना को करना स्वीकार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details