जशपुर : जिले के मनोरा चौकी क्षेत्र में बीते दिनों अवैध धान की धरपकड़ के बाद खाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है. 2 दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाते हुए एक पिकअप को पकड़ा था. पिकअप में 50 बोरी अवैध धान लदा था. तहसीलदार ने अवैध धान की जब्त की थे. अब इस मामले पर कार्रवाई शुरू हो गई है.
जिले के खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर ने बताया कि मनोरा समिति का निरीक्षण कर बयान दर्ज कर लिया गया है. तहसीलदार से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि समितियों के नोडल अधिकारी की ओर से हर शनिवार या रविवार को रखे हुए धान का भौतिक सत्यापन किया जाता है. बीते 12 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.