छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध धान जब्ती के मामले में खाद्य विभाग ने शुरू की कार्रवाई - illegal paddy

मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध धान जब्ती के मामले में खाद्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. बीते दिनों अवैध धान खपाते हुए एक पिकअप को पकड़ा गया था. उसमें से 50 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया था.

Food department starts action in illegal paddy seizure in jashpur
खाद विभाग ने शुरू की जांच

By

Published : Feb 14, 2021, 5:26 PM IST

जशपुर : जिले के मनोरा चौकी क्षेत्र में बीते दिनों अवैध धान की धरपकड़ के बाद खाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है. 2 दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाते हुए एक पिकअप को पकड़ा था. पिकअप में 50 बोरी अवैध धान लदा था. तहसीलदार ने अवैध धान की जब्त की थे. अब इस मामले पर कार्रवाई शुरू हो गई है.

जिले के खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर ने बताया कि मनोरा समिति का निरीक्षण कर बयान दर्ज कर लिया गया है. तहसीलदार से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि समितियों के नोडल अधिकारी की ओर से हर शनिवार या रविवार को रखे हुए धान का भौतिक सत्यापन किया जाता है. बीते 12 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने मनोरा धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.

जशपुर: खरीदी केंद्र में मंडी अध्यक्ष चोरी छुपे खपा रहा था धान, रंगे हाथों धरा गया

600 किसानों से हुई धान की खरीदी
मनोरा धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी के लिए 724 किसानों ने पंजीयन किया गया था. इनमें से 600 किसानों से 23,974 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. इसके साथ ही किसानों को 4 करोड़ 89 लाख 5 हजार का भुगतान भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details