जशपुर:गर्मी की शुरुआत के साथ ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. जशपुर जिला मुख्यालय के नजदीक बेलमहादेव पहाड़ के जंगल में बुधवार रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल गई. इस आग की लपटों को जशपुर शहर से देखा जा सकता था, इस बेकाबू आग पर काबू पाने जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव और एसडीएम दशरथ राजपूत मौके पर पहुंचे और जान जोखिम में डाल कर अपनी टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए. आधी रात तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
शहर के नजदीक प्रसिद्धि पर्यटन स्थल बेलमहादेव की पहाड़ीयो में असामाजिक तत्त्वों ने बुधवार रात आग लगा दी. जंगल मे मौजूद सूखे पत्ते और हवा से आग तेजी से पूरे जंगल मे फैल गई. आग पर काबू करने के लिए डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव और एसडीएम दशरथ राजूपत बेलमहादेव पहुंचे. रात तकरीबन रात साढ़े 12 बजे आग काबू में आने पर अधिकारी और टीम वापस आई. इस दौरान शरारती तत्वों ने अधिकारियों की गाड़ी की हवा भी निकाल दी. स्टेपनी का प्रयोग कर अधिकारी वापस लौटे. घटना के बाद,जंगल मे हो रहे सिलसिलेवार आगजनी की घटनाओं में स्थानीय शरारती तत्वों के होने की आशंका को बल मिल रहा है.
आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने बेलमहादेव जंगल मे आग लगाई गई थी. टीम ने आग पर काबू पा लिया है. जंगल मे तेज ढलान होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें हुई, लेकिन लगभग आग पर काबू पाया गया. डीएफओ जाधव ने लोगों से अपील की है कि जंगल में आग न लगाएं. इससे वन्य जीव, जंगल और इंसान तीनों के लिए नुकसान है. उन्होंने बताया है कि आग लगाने की घटना में 1 साल की जेल और 15 हजार का जुर्माना की सजा का प्रावधान है.
जशपुरः बेलपहाड़ पर लगी आग, पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला