जशपुर:छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीती रात असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया. सिटी कोतवाली क्षेत्र में जरिया से डडगांव तक रोड निर्माण में लगी दो JCB में असामाजिक तत्वों ने आग (Fire in Road Construction vehicals Jashpur ) लगा दी. आगजनी की इस घटना से निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.
जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र में आगजनी की घटना से दो जेसीबी पूरी तरह जल (JCB set fire in Jashpur) गई. दोनों गाड़ियां रोड निर्माण में लगी थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने दोनों गाड़ियों में आग लगा दी. गाड़ियों के अचानक जलने से आसपास मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तब तक दोनों जेसीबी पूरी तरह से जल चुकी थी.
पुलिस कर रही जांच
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 'घटना बुधवार देर रात कुजरी गांव की है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. पुलिस सभी पहलू से जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बौखलाए नक्सलियों के लिए IED बड़ा हथियार, साल 2020 में जवानों ने 200 से ज्यादा IED किया था डिफ्यूज
नक्सल मुक्त घोषित हो चुका है जशपुर (naxal free jashpur)
छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित कुजरी बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है. 2018 से पहले यह इलाका नक्सल लिहाज से भी संवेदनशील था. झारखंड में सक्रिय आपराधिक गिरोह लेवी वसूली के लिए अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे. लेकिन जशपुर पुलिस की सख्ती और लगातार कार्रवाई से अब ये सब बीते दिनों की बात हो कर रह गई है. जशपुर जिला नक्सल मुक्त घोषित हो चुका है.