छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur Crime News: जशपुर में पिता ने नाबालिग बेटी से किया रेप, दो दोस्तोें ने दिया साथ, तीनों आरोपी गिरफ्तार - नारायणपुर थाना क्षेत्र

जशपुर में एक पिता ने अपनी बेटी से रेप किया. आरोपी पिता का साथ उसके दो दोस्तों ने भी दिया. जशपुर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Father raped minor daughter in Jashpur
रेप का आरोपी पिता गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2022, 10:43 PM IST

जशपुर:जशपुर में एक पिता ने बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. आरोपी पिता ने अपनी 9 साल की बेटी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस गलत काम में आरोपी पिता का साथ उसके दो दोस्तों ने दिया है. घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपनी रिश्ते की दादी को दी.जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे.शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

रेप का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि "नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी अपने तीन बच्चों और बुजुर्ग माता पिता के साथ रहता था. आरोपी के पत्नी की मृत्यु 2019 में हो चुकी है. आरोपी 28 अप्रैल की रात शराब के नशे में दो दोस्तों के साथ अपने घर पहुंचा और अपने 3 और 6 साल के छोटे भाइयों के साथ सो रही 9 वर्षीय बेटी को उठाकर दूसरे कमरे में ले गया और अपने दोनों दोस्तों के सहयोग से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद सुबह बच्ची ने अपने छोटे भाइयों और अन्य रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी.

शराब के नशे में आरोपी ने घटना को दिया अंजाम: उन्होंने बताया कि पीड़िता पास के ही गांव में अपनी रिश्ते की दादी के साथ रहकर तीसरी क्लास में पढ़ाई करती है. नाबालिग लगभग 8 महीने से अपने रिश्ते की दादी के यहां रहकर शासकीय स्कूल में तीसरी कक्षा की पढ़ाई करती थी. स्कूल की छुट्टी होने पर बच्ची की दादी ने उसे उसके पिता के घर पहुंचा दिया. इसी बीच 28 अप्रैल की रात बालिका का पिता शराब के नशे में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर पहुंचा और बालिका के साथ दुष्कर्म किया.



उन्होंने बताया कि घटना के दौरान पीड़िता के पिता के साथ आए दो अन्य लोगों ने पीड़िता के हाथ और पैर को पकड़ रखा था.पीड़िता ने अपनी दादी को जाकर पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद पीड़िता की दादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details