जशपुर:पत्थलगांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी से हुए झगड़े के बाद पिता ने अपनी 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया. मामले की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मामला पत्थलगांव थाना के नवापारा मोहल्ला का है. जहां आरोपी संदीप तिग्गा ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मारने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी अपने 2 बच्चों के साथ वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पड़ोस के घर में छिप गई, लेकिन उसकी 6 साल की बेटी अपने पिता के गुस्से का शिकार हो गई.