जशपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में मानसून पहुंच जाएगा. मानसून को लेकर किसान अपने खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं. जशपुर जिले में भी लोग मानसून से पहले खेतों की जुताई या तो खुद कर रहे हैं या ट्रैक्टर किराए पर लेकर करवा रहे हैं. शनिवार को जिले में जुताई के दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है खेत की जुताई के वक्त ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
Tractor Overturn: जशपुर में खेत की जुताई के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटने से किसान की दर्दनाक मौत - कोतबा चौकी प्रभारी एन के साहू
जशपुर में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई. ट्रैक्टर चलाने वाला फरार हो गया है. पुलिस जांच कर रही है. Jashpur News
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत:घटना जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के पीठाअम्बा गांव की है. किसान अनिल कुमार नाग उम्र 29 वर्ष ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जुताई का काम करवा रहा था. उसी दौरान खेत की मेड़ में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से किसान ट्रैक्टर के इंजन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही पुलिस: कोतबा चौकी प्रभारी एन के साहू ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है. उसकी खोजबीन की जा रही है.