छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में हाथियों का आतंक, गजराज के हमले में युवक की मौत

Terror of wild elephants in Jashpur: जशपुर में जंगली हाथी ने एक शख्स को बुरी तरह कुचलकर मार डाला. मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दे दी गई है. इस बीच वन विभाग लगातार लोगों को जंगल में जाने से मना कर रहा है.

Elephants terror in Jashpur
जशपुर में हाथियों का आतंक

By

Published : Jul 3, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 9:14 PM IST

जशपुर:जशपुर में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले (Terror of wild elephants in Jashpur) रहा. ताजा मामला जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक जंगली हाथी ने 25 वर्षीय युवक को बुरी तरह कुचल कर मौत के घाट उतार दिया और शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. घटना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गया.

जशपुर में हाथियों का आतंक

ये है पूरा मामला: बता दें कि घटना जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम खारीझरिया का है. हाथियों के दल ने तीन भाईयों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खारीझरिया निवासी अनुज राम अपने दो भाइयों के साथ घर में सो रहा था. रात 11 बजे घर लगभग 3 सौ मीटर दूर कटहल के पेड़ में लगे हुए फल को तोड़ने की आवाज सुनकर टॉर्च लेकर तीनों भाई घर से बाहर आए. अंधेरे में कटहल पेड़ की आड़ में खड़े हाथियों को तीनों भाई देख नहीं पाए. अनजाने में हाथियों के नजदीक पहुंच गए. उन्हें देख कर हाथियों ने उनपर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए तीनों भाइयों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एक हाथी ने अनुज को सूंड में लपेट लिया और उसे जमीन पर पटक कर बुरी तरह से कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हाथियों ने अनुज के शव को बुरी तरह से कुचल कर क्षत-विक्षत कर दिया है.

परिजनों को दी गई सहायता राशि:घटना की सूचना पर हाथियों को खदेड़ने के लिए पहुंची वन विभाग टीम की गाड़ी रास्ते मे फंस गई. हालांकि ग्रामीणों की मदद से वाहन को निकाल लिया गया. वन विभाग के द्वारा तात्कालिक सहयता राशि 25 हजार मृतक के परिजनों को दे दी गई है. वहीं शेष राशि प्रकरण तैयार कराने के बाद दी जाएगी. शव का पंचनामा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें:जशपुर में हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत

एक माह में तीसरी घटना:जिले में हाथियों के हमले में लगातार जनहानि हो रही है. इसी सप्ताह दुलदुला रेंज में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार दिया था. वहीं, 1 जून को ही हाथी के हमले से ग्राम सिरिमकेला में घटना घटित हुआ था, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. वन विभाग का कहना है कि खारीझरिया के जंगल मे 20 और पूरे जिले में इस समय 40 हाथी जमे हुए हैं. हाथियों का लोकेशन शेयर कर ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की जा रही है.

Last Updated : Jul 3, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details