छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: हाथियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला, इलाके में अलर्ट

तपकरा वन परिक्षेत्र के दाइजबहार गांव में जंगली हाथियों का कहर जमकर टूटा है. हाथियों ने मशरूम लेने जंगल गए दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला. डीएफओ ने बताया की दोनों ही मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तात्कालीन सहायता के साथ ही ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की अपील की गई है.

elephant-killed-two-villagers-who-went-to-forest-to-take-mushrooms-in-jashpur
हाथियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला

By

Published : Sep 25, 2020, 6:46 PM IST

जशपुर: जिले में जंगली हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है. आए दिन जंगली हाथी लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं. जंगली हाथियों ने दो जगह अलग-अलग हमलाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही ग्रामीण वन विभाग के दी गई चेतावनी को अनदेखा किया था. दोनों ग्रामीण मशरूम (पुटु) लेने जंगल को गए थे. जहां जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को कुचल कर मार डाला. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी है. साथ ही शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.

जशपुर में हाथियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला

हाथियों के डर से ग्रामीण मचान बनाकर रहने को मजबूर, पीएम आवास का नहीं मिल रहा लाभ

शुक्रवार को तपकरा वन परिक्षेत्र के दाइजबहार गांव में जंगली हाथियों का कहर जमकर टूटा. अलग-अलग घटानाओं में हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचल दिया. मृतकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है. DFO कृष्ण जाधव ने बताया कि पहली घटना जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के दाइजबहार की है. इस गांव की निवासी 60 वर्षीय इग्नेशिया तिग्गा जंगल में दातुन और मशरूम लेने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान क्षेत्र में डेरा जमाए हाथियों ने उस पर हमला कर दिया. हाथियों ने बुजुर्ग महिला को सूंड़ में लपेट कर जमीन पर पटक दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को कुनकुरी के हॉली क्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मैसूर दशहरे की तैयारी, इस बार 'अभिमन्यु' ले जाएगा हौदा

बितनाथ राम को हाथियों ने कुचलकर मार डाला

दूसरी घटना कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के धूमाडांड़ की है. जहां के रहने वाले बितनाथ राम भी गांव के नजदीकी जंगल में पुटु लेने के लिए गया हुआ था. हादसे के वक्त बुजुर्ग के साथ उसका बेटा भी था. , लेकिन बितनाथ राम को हाथियों ने पकड़ लिया. वहीं सूंड़ से उठा कर जमीन पर पटककर पैर से कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हाथियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला

कुनकुरी वनपरिक्षेत्र में अलर्ट जारी

डीएफओ ने बताया कि इन क्षेत्रों में वन विभाग ने गांव में सूचना के साथ अलर्ट किया था. साथ ही जंगल मे जाने को बीती रात भी मना करने के साथ मुनादी भी कराई गई थी, लेकिन इस बात को ग्रामीणों ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे वह हाथियों की चपेट में आ गए. डीएफओ ने बताया की दोनों ही मृतक के परिजनों को तत्कालीन राशि 25-25 हजार रुपए दी गई है. बाकी की मुआवजे की राशि प्रकरण तैयार कर दी जाएगी. साथ ही DFO ने क्षेत्र वासियों से फिलहाल जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की है. जंगल में तकरीबन 32 हाथियों का दल घूम रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details