छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : आधी रात घर में घुसा दंतैल हाथी, बाल-बाल बची ग्रामीणों की जान - हाथी ने तोड़ा घर

क्षेत्र में 18 से 20 हाथियों का दल है, जिनमें से एक दंतैल हाथी अलग होकर गांव की ओर आ रहा है

हाथी जशपुर बाल-बाल बची ग्रामीणों की जान

By

Published : Aug 4, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:43 PM IST

जशपुर : क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. दंतैल हाथी शहर के आस-पास के ग्रामीण अंचल में तबाही मचा रहे हैं. ताजा मामला शहर से लगे जबला ग्राम का है, जहां हाथी के हमले में एक परिवार की जान बाल-बाल बची.

आधी रात घर में घुसा दंतैल हाथी जशपुर
गांव के जीतूराम और उसके भतीजे बलराम के घर को दंतैल हाथी ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. हमले के समय जीतूराम अपने परिवार के साथ घर में मौजूद था. आधी रात अचानक हाथी घर में आ धमका. जीतू के बेटे का घर से बाहर आते ही हाथी से सामना हुआ. किसी तरह से वह गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाई.

हाथी ने ध्वस्त किया घर
हाथी ने जीतू के घर के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया. वहीं इसके बाद पड़ोस में स्थित बलराम के घर को निशाना बनाया और पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.

पढ़े : सरगुजा: झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, कई घर तोड़े

एक दंतेल हाथियों के झुंड से भटका
वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि क्षेत्र में 18 से 20 हाथियों का दल है, जिनमें से एक दंतैल हाथियों के झुंड से अलग होकर गांव की ओर आ रहा है. बचाव के लिए गांव की सरहद पर मास्टर बेरिकेट लगाए जा रहे हैं, जिससे हाथी को गांव से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है. विभाग का गश्ती दल हाथी प्रभावित इलाके में जाकर गांव में लोगों को सचेत कर रहा है. हाथियों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं ताकि घटनाओं को कम किया जा सके.

Last Updated : Aug 4, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details