जशपुरःतुमला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक बगीचा थाना क्षेत्र के बेंद गांव का रहने वाला था. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंःबिलासपुरः बस ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत और 2 जख्मी
घटना की जानकारी तुमला थाना प्रभारी मनोज साहू ने दिया. बुधवार रात बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. शख्स अपनी रिश्तेदारी में खुंटसेरा आया हुआ था. अपने रिश्तेदार से मिल कर वापस बगीचा अपने गांव की ओर जा रहा था.
रातभर सड़क पर पड़ा रहा शव
दरअसल कड़ाके की सर्दी और कोहरे की वजह से बाइक काबू से बाहर हो गई. मिली जानकारी में पता चला कि सुनसान सड़क पर सहायता ना मिल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई. सुबह सड़क किनारे पड़े शख्स की जानकरी ग्रामीणों ने तुमला पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.