जशपुर: भारत और चीन की सीमा पर हुए विवाद में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव में अपना आक्रोश चीन के राष्ट्रीय ध्वज को जलाकर निकाला. वहीं राजधानी में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस कड़ी में जिला युवा मजदूर कांग्रेस ने भी चीनी सेना का पुतला दहन किया. युवा मजूदर कांग्रेस के द्वारा जिले के समस्त विकड़खंडों सहित गांव-गांव में पुतला दहन कर विरोध जताया गया. साथ ही चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
दरअसल, जशपुर जिले में युवा मजदूर कांग्रेस ने चीन और उसके सैनिकों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला मुख्यालय जशपुर शहर के बस स्टैंड में भी चीनी सेना का पुतला दहन किया.
पढ़ें :शहीद जवान गणेश कुंजाम को NSUI ने दी श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ लगाए नारे
चीन सैनिकों का पुतला दहन
जिला युवा मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज चौरसिया ने बताया कि जशपुर के हर ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्र में युवा मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा चीन सैनिकों का पुतला दहन किया गया है. उन्होंने कहा कि, 'चीनी सरकार और चीनी सैनिकों ने धोखे से हमारे भारत के लाल जांबाज सैनिकों पर धोखे से हमला किया है. चीनी सरकार और उनकी कायराना हरकत का विरोध पुतला दहन कर किया जा रहा है'.
हर जिले में विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि हमारे वीर शहीद सैनिकों का बदला चीनियों से चुन-चुन कर लिया जायेगा. साथ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार इसे लेकर गम्भीर नहीं लग रही है. इस कोरोना के संकट काल में चीन की इस कायराना हरकत का जवाब देना चाहिए. बता दें, कांग्रेस द्वारा पूरे जिले में भारत और चीन की सीमा पर हुए विवाद को लेकर चीन का बहिष्कार किया जा रहा है. कहीं पुतले जलाए जा रहे हैं तो कहीं चीन का झंडा जलाया जा रहा है.