जशपुर: युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के मकसद से जशपुर हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला प्रशासन ने युवा उत्सव के अंतर्गत करवाया गया. जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा में जिले की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
जिला स्तरीय हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि 'हॉकी को लेकर जशपुर की अलग पहचान है. इस खेल को बढ़ावा देने और क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए युवा उत्सव के दौरान हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की सभी ब्लॉक को मिलाकर 16 टीमें हिस्सा ले रही है'.