छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हॉकी को बढ़ावा देने जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन - ब्लॉक लेवल पर भी आयोजन करवाया गया

आदिवासी क्षेत्र में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा देने के मकसद से जिला प्रशासन ने युवा उत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय हॉकी लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई.

district level hockey league competition
जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन

By

Published : Nov 30, 2019, 10:43 AM IST

जशपुर: युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के मकसद से जशपुर हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन किया गया. यह आयोजन जिला प्रशासन ने युवा उत्सव के अंतर्गत करवाया गया. जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा में जिले की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

जिला स्तरीय हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि 'हॉकी को लेकर जशपुर की अलग पहचान है. इस खेल को बढ़ावा देने और क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए युवा उत्सव के दौरान हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले की सभी ब्लॉक को मिलाकर 16 टीमें हिस्सा ले रही है'.

पढ़े:प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रशिक्षण का अयोजन,तैयारियों में जुटे अधिकारी

संसाधनों की कमी
बता दें कि इस आयोजन से पहले ब्लॉक लेवल पर भी आयोजन करवाया गया था. इस प्रतियोगिता में विजेता बनी टीमों को जिला स्तरीय आयोजन में शामिल किया गया है. जिले के युवा राज्य से लेकर नेशनल तक में अपना जौहर दिखा चुके हैं. लेकिन संसाधनों की कमी और खेल ग्राउंड के अभाव में यहां के युवा इस क्षेत्र में पिछड़ते जा रहा है. देखना होगा की प्रशासन की यह पहल युवाओं को कितना आगे बढ़ाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details