जशपुर: जिले में वन भूमि अधिकार पट्टा योजना के तहत 6 हजार हेक्टेयर से अधिक वन भूमि का वितरण की तैयारी है. योजना के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वन भूमि के रकबे में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा. सरकारी रिकाॅर्ड में दर्ज वन भूमि का आंकड़ा यथावत बना रहेगा. पट्टा वितरण और हितग्राहियों के दावों के निराकरण के लिए 3 अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है. इसके जरिए सभी मामलों के निपटारे किए जाएंगे. समिति में कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी और सहायक आयुक्त शामिल किए गए हैं.
समिति हितग्राहियों के दावों के अधार पर पट्टा वितरण का परीक्षण कर रही है. इसके अलावा अन्य मामलों पर निर्णय ले रही है. नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त एस के वाहने ने बताया कि जिले में अब तक 13 हजार 825 वन भूमि अधिकार पट्टा के दावों का निपटारा करते हुए, प्रकरण तैयार कर लिया गया है. इनमें 13 हजार 647 जनजातिय वर्ग के और 178 सामान्य वर्ग के हितग्राही शामिल हैं. इन प्रकरणों के तहत जिले में कुल 6 हजार 447 हेक्टेयर जमीन पर अधिकार का पट्टा वितरण किया जाएगा.
पढ़ें:रायपुर : दो सिंचाई योजनाओं के लिए 5 करोड़ 86 लाख रुपए स्वीकृत