छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन, बैंगलोर में ली अंतिम सांस

जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव के छोटे बेटे और पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव (Yudhveer Singh Judeo) का निधन हो गया है. लीवर और किडनी में इंफेक्शन के बाद बैंगलोर में उनका इलाज चल रहा था.

dilip-singh-judeo-younger-son-and-former-mla-yudhveer-singh-judeo-passed-away-former-bjp-mla-of-chandrapur
युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन

By

Published : Sep 20, 2021, 10:52 AM IST

जशपुर:जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव (छोटू बाबा) का निधन (Yudhveer Singh Judeo passed away ) हो गया हैं. बैंगलोर अस्पताल में आज सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे बीते कई दिनों से बीमार थे. लीवर और किडनी में संक्रमण के बाद उनका इलाज चल रहा था. लेकिन पिछले दो दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे. रविवार शाम से उनकी हालत नाजुक बनी हुी थी. युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से उनके समर्थकों में मातम पसर गया है.

युद्धवीर सिंह जूदेव

बैंगलोर से पार्थिव शरीर जशपुर के विजय विहार पैलेस लाने की तैयारी की जा रही है. संभवतः मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. युद्धवीर सिंह जूदेव 39 साल के थे, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में मातम पसरा गया है.

युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी. सबसे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद चंद्रपुर विधानसभा से बीजेपी की सीट पर 2 बार विधायक रहे. इससे साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य से लेकर संसदीय सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. युद्धवीर सिंह जूदेव जशपुर कुमार स्व. दिलीप दिलीप सिंह जूदेव के सबसे छोटे बेटे थे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने की खुदकुशी, खराब सेहत की वजह से थे परेशान

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रहे युद्धवीर सिंह जूदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते थे. बीते दिनों उन्होंने जशपुर स्वास्थ्य विभाग (Health Department Jashpur) के सिविल सर्जन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जूदेव ने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को पत्र लिख सर्जन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

इससे पहले चंद्रपुर के पूर्व विधायक और जशपुर राजपरिवार के सदस्य युद्धवीर सिंह जूदेव ने रायपुर में एक निजी चैनल पर बीजेपी को व्यापरियों की पार्टी बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मेहनतकश बताया था. जिसके बाद मंत्री अमरजीत भगत और रविंद्र चौबे ने युद्धवीर सिंह जूदेव की काफी तारीफ की थी. जिससे उनके बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details