जशपुर:जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव (छोटू बाबा) का निधन (Yudhveer Singh Judeo passed away ) हो गया हैं. बैंगलोर अस्पताल में आज सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे बीते कई दिनों से बीमार थे. लीवर और किडनी में संक्रमण के बाद उनका इलाज चल रहा था. लेकिन पिछले दो दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे. रविवार शाम से उनकी हालत नाजुक बनी हुी थी. युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से उनके समर्थकों में मातम पसर गया है.
बैंगलोर से पार्थिव शरीर जशपुर के विजय विहार पैलेस लाने की तैयारी की जा रही है. संभवतः मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. युद्धवीर सिंह जूदेव 39 साल के थे, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में मातम पसरा गया है.
युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी. सबसे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. इसके बाद चंद्रपुर विधानसभा से बीजेपी की सीट पर 2 बार विधायक रहे. इससे साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य से लेकर संसदीय सचिव समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. युद्धवीर सिंह जूदेव जशपुर कुमार स्व. दिलीप दिलीप सिंह जूदेव के सबसे छोटे बेटे थे.