जशपुर : जिले के ग्राम आस्ता में व्यवसायी दंपति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की मांग और थाना आस्ता में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने को लेकर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी की आस्ता में एक भी डॉक्टर नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा और पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की गई. ग्रामीणों का कहना था की इस तरह की घटना होने के बाद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाती है और पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण अपराध बढ़ रहे है. कुछ देर बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और डॉक्टर की नियुक्ति का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
दरअसल, मामला मनोरा जनपद के ग्राम आस्ता का है जहां बीती रात व्यवसायी दंपति की चाकू मार कर अज्ञात आरोपी ने हत्या कर थी. आस्ता के पंकज जायसवाल ने बताया कि आस्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही थाना आस्ता में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए और रात को पुलिस पेट्रोलिंग भी करे.
पढ़ें-जशपुर: व्यवसायी दंपति पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान दोनों की मौत