छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा के क्वारेंटाइन सेंटर में एक और प्रवासी मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

जांजगीर-चांपा जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक और प्रवासी मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. पंजाब से लौटे एक प्रवासी मजदूर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. ये मजदूर धमनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ये चौथी मौत है.

labour died in quarantine center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत

By

Published : Jun 5, 2020, 7:37 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिले के हसौद क्षेत्र के धमनी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है. जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों की मौत का यह चौथा मामला है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से 4 जून (गुरुवार) को दोपहर में मजदूर की तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल जांजगीर लाया गया था. जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर झरप गांव का रहने वाला था.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत

पंजाब से लौटा था मजदूर

जानकारी के मुताबिक मजदूर 3 जून (बुधवार) को पंजाब से जांजगीर चांपा जिला लौटा था और हसौद क्षेत्र के धमनी गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में उसे लाया गया था. मजदूर की मौत किस कारण से हुई है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

मामले में जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि, जिला अस्पताल में इलाज करने वाले डॉक्टर ने जानकारी दी है कि, मजदूर को शराब पीने की आदत थी, जिससे उसका लीवर डैमेज हो गया था और इसलिए उसकी तबीयत भी खराब हो गई थी. इस बीच इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. वहीं उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मजदूर की मौत होने का कारण पता चल पाएगा.

जिले में अबतक 4 मजदूरों की मौत

जिले में इससे पहले भी कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चार मजदूरों की मौत हो चुकी है. पहली मौत मुलमुला क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुई थी. दूसरी मौत हथनेवरा क्वॉरेंटाइन सेंटर की गर्भवती महिला की जिला अस्पताल में मौत हुई थी. तीसरी मौत हसौद क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुई थी और चौथी मौत धमनी क्वॉरेंटाइन सेंटर के मजदूर की हुई थी.

3 लोगों की मौत बीमारी और अन्य वजह से

जिला प्रशासन ने इन 3 लोगों की मौत का कारण बीमारी और अन्य वजहों से होना बताया गया था. इन तीनों की रैपिड जांच भी की गई थी, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए थे. वहीं एक बार फिर से जिले के धमनी क्वॉरेंटाइन सेंटर के मजदूर की जिला अस्पताल में मौत हो गई है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details