जशपुर: जिला प्रशासन और यूनिसेफ के द्वारा टूर-डे-जशपुर का आयोजन किया जा रहा है. टूर-डे-जशपुर के तहत साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य जशपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ मानव तस्करी रोकने और बाल अधिकार हनन के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि टूर-डे-जशपुर के आयोजन पर जशपुर से बगीचा तक 100 किलोमीटर की सायकिल यात्रा निकाली जा रही है. यह सायकिल यात्रा जशपुर से शुरू होकर सन्ना होते हुए बगीचा के राजपुरी फॉल तक जाएगी. यात्रा तीन भाग में आयोजित होगी. पहले भाग में 15 किलोमीटर, दूसरे भाग में 50 किलोमीटर और तीसरे भाग में 100 किलोमीटर की होगी. इस यात्रा में शामिल होने के लिए भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतों से प्रतिभागी भाग लेंगे.
कॉलेजों के छात्र लेंगे भाग
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं जैसे रायपुर ट्रिपल आईटी, हिदायतुल्ला विधि विश्वविद्यालय, आईआईटी भिलाई, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर सहित अन्य कॉलेजों के छात्र भाग लेंगे. इनके अलावा कुछ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सायकलिस्ट भी इस आयोजन में भाग लेंगे.