छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमरजीत भगत के कार्यक्रम से पहले जनजातीय समाज के 2 गुटों में विवाद - जशपुर में अमरजीत भगत

डीपू बगीचा में रविवार को जनजातीय समाज के कार्यक्रम को लेकर विवाद बढ़ गया है. एक गुट ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों का कहना पवित्र स्थल पर सरना धर्म की परम्परा से अलग रूढ़ियों को मानने वालों को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है.

controversy-in-tribal-society-before-minister-amarjeet-bhagat-program-in-jashpur
मरजीत भगत के कार्यक्रम से पहले जनजातीय समाज के 2 गुटों में विवाद

By

Published : Jan 9, 2021, 10:02 PM IST

जशपुर:बाबा भीखराम भगत की जयंती की रविवार को जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर सामाजिक पत्रिका पुंप के विमोचन समारोह का आयोजन किया जाना है. आयोजन से पहले ही स्थल को लेकर जनजातीय समाज में टकराव देखने को मिली. दो गुटों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. जनजातीय समाज के एक गुट ने सिटी कोतवाली में आयोजन को लेकर शिकायत की है.

अमरजीत भगत के कार्यक्रम से पहले जनजातीय समाज के 2 गुटों में विवाद

पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने किया शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का लोकार्पण

सामाजिक पत्रिका पुंप के विमोचन समारोह समारोह
शहर के डीपू बगीचा में रविवार को बाबा भीखराम की 83वीं जयंती का आयोजन किया गया है. समारोह में प्रदेश के खाद्य और जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके साथ पड़ोसी राज्य झारखंड के वित्त मंत्री रमेश्वर उरांव, कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज, सरगुजा विधायक मोहित करेकेट्टा भी शामिल होंगे.

पढ़ें: अंबिकापुर: अमरजीत भगत ने 1 करोड़ की लागत से बने स्कूल का किया लोकार्पण

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
सिटी कोतवाली में जनजातीय समाज के एक गुट ने शिकायत की है. शिकायकर्ता शांति भगत ने बताया डीपू बगीचा जनजातीय समाज का पवित्र सरना पूजा स्थल है. हर साल आयोजित होने वाले सरहुल पूजा में बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल होते हैं. ऐसे पवित्र स्थल पर सरना धर्म की परम्परा से अलग रूढ़ियों को मानने वालों को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है. कार्यक्रम में आमंत्रित करना जनजातीय समाज के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना है. आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

बिना अनुमति पंपलेट में नाम लिखने का आरोप
जशपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष रायमुनि भगत ने कहा कि आयोजकों ने बिना उनसे कोई अनुमति नहीं ली. कार्यक्रम के लिए वितरीत किए गए पंपलेट में नाम प्रकाशित किया गया है. इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. अपने आवदेन में जिला पंचायत अध्यक्ष ने आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details