छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण: 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस के निर्देश - jashpur news

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

collector-mahadev-kavre-inspeced-manora-community-health-center-of-jashpur
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Mar 4, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 9:19 PM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने तहसील कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने तहसील कार्यालय में अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
3 कर्मचारियों को नोटिस
कलेक्टर महादेव कावरे ने मनोरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने ई-कोर्ट भू राजस्व के प्रकरण सहित अन्य कार्योंं का अवलोकन किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया. कर्मचारी मनोहर बरवा, मनीर भगत और आदित्य नारायण सिंह के नदारद रहने पर नाराजगी जताया. नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए.
मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

कोटवार का 1 महीने का वेतन रोकने के निर्देश
शासकीय कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कलेक्टर ने कई निर्देश दिए. राजस्व अमले की कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली. टीका नहीं लगवाने वाले कोटवारों का 1 महीने का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर कावरे ने मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने आए लोगों की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.

टीकाकरण को लेकर मुनादी के निर्देश

कलेक्टर ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से टीका लगाने की बात कही. आयुष्मान कार्ड बनवाने आने वाले पात्र लोगों को भी अनिवार्य रूप से टीका लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने ग्रामीणों में टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मुनादी के निर्देश दिए.

Last Updated : Mar 4, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details