जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने तहसील कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने तहसील कार्यालय में अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
कोटवार का 1 महीने का वेतन रोकने के निर्देश
शासकीय कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कलेक्टर ने कई निर्देश दिए. राजस्व अमले की कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली. टीका नहीं लगवाने वाले कोटवारों का 1 महीने का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर कावरे ने मनोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने आए लोगों की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.
टीकाकरण को लेकर मुनादी के निर्देश
कलेक्टर ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से टीका लगाने की बात कही. आयुष्मान कार्ड बनवाने आने वाले पात्र लोगों को भी अनिवार्य रूप से टीका लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने ग्रामीणों में टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मुनादी के निर्देश दिए.