जशपुर : कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, एसपी और CRPF कमांडेंट ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जरूरत के मुताबिक लोगों को कपड़ा और राशन के सामान मुहैया कराया.
मनोरा विकासखंड के ग्राम हर्रा पाठ में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा की मदद के लिए जिले के आला अधिकारी पहुंचे. जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार, एसपी शंकरलाल बघेल, कमांडेंट अनिल कुमार प्रसाद, सहित सूबेदार सौरभ चंद्राकर हर्रा पहुंचे. प्रशासन की टीम ने लगभग 50 पहाड़ी कोरवा के परिवारों को दैनिक जरूरत की सामग्री, राशन और कपड़ों का वितरण किया. बच्चों को ठंडा पेय पदार्थ और चॉकलेट भी उपलब्ध कराए.
पढ़ें : ग्रीन जोन में होने के बाद भी जशपुर में न चलेंगी बस और न खुलेगा बाजार
'कोरोना के लक्षण दिखें कराए इलाज'
कोरवा जनजाति की महिलाओं ने कलेक्टर और एसपी को कंदमूल, जेइठ कांदा भेंट किया, जो कोरवा जनजाति का पसंदीदा आहार है. कलेक्टर ने पहाड़ी कोरवाओं को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया. साथ ही उन्हें संक्रमण से सजग रहकर लाॅकडाउन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि सर्दी, बुखार, खांसी जैसी लक्षण आने पर घर पर न रहें, तत्काल अपनी जानकारी पास के स्वास्थ्य कार्यालय में दें.
जशपुर को छूट नहीं
बता दें जशपुर ग्रीनजोन में रखा गया है. ग्रीन जोन वाले जिलों में लॉकडाउन के दौरान बड़ी राहत देने की घोषणा की गई थी. लेकिन ओडिशा और झारखंड की सीमा होने की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन को यथावत रखने का निर्णय लिया है. ग्रीन जोन होने के बावजूद यहां सभी चीजों पर रोक लगाई गई है.