छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिल्लर गैंग से बचके, कहीं आपकी दुकान भी न हो जाए साफ

पत्थलगांव थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि 'पत्थलगांव में चोरी की वारदात ज्यादा हो रही थी और इन चोरियों के पीछे छोटे बच्चों यानी चिल्लर गैंग का हाथ था. अभी कुछ दिनों पहले ही बीटीआई चौक के मोबाइल दुकानों में सेंधमारी कर एक ही रात में 3 दुकानों में चोरी हुई थी.

चिल्लर गैंग से बचके, कहीं आपकी दुकान भी न हो जाए साफ

By

Published : Jun 16, 2019, 10:10 PM IST

जशपुर:पत्थलगांव मे लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. आए दिन दुकानों और घरों में चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस ने इलाके में लगातार हो रही इन चोरियों में शामिल चिल्लर गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

चिल्लर गैंग से बचके, कहीं आपकी दुकान भी न हो जाए साफ

पत्थलगांव थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि पत्थलगांव में चोरी की वारदात ज्यादा हो रही थी और इन चोरियों के पीछे छोटे बच्चों यानी चिल्लर गैंग का हाथ था. अभी कुछ दिनों पहले ही बीटीआई चौक के मोबाइल दुकानों में सेंधमारी कर एक ही रात में 3 दुकानों में चोरी हुई थी.

दुकान से करीब 50 हजार का सामान चोरी हुआ था. साथ ही सेंट जेवियर चौक के मोबाइल की दुकानों में भी चोरी की वारदात हुई थी. पुलिस के मुताबिक इन चोरियों को इलाके में सक्रिय चिल्हर गैंग का हाथ था.

बहरहाल, पुलिस ने चिल्लर गैंग को अपने शिकंजे में लेकर चोरियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है. मामले में पुलिस ने चोरी में शामिल 2 नाबालिगों समेत 3 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनमें से 1 बालिग चोर को जिला जेल, वहीं 2 नाबालिगों को अंबिकापुर के बाल सुधार गृह भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details