Pathalgaon Assembly Seat Profile: पत्थलगांव विधानसभा सीट पर कंवर और गोंड समाज हैं बड़ा फैक्टर, जानिए इस सीट का चुनावी इतिहास - पत्थलगांव विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या
Pathalgaon Assembly Seat Profile: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव है. ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा की हर सीट की जानकारी दे रहा है. हम इस सीरीज में विधानसभा सीट की अहमियत, वीआईपी प्रत्याशी, क्षेत्रीय मुद्दे की जानकारी दे रहे हैं. आईए नजर डालते हैं पत्थलगांव विधानसभा सीट पर. इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.
पत्थलगांव विधानसभा सीट
By
Published : Aug 21, 2023, 7:07 AM IST
|
Updated : Nov 12, 2023, 5:15 PM IST
जशपुर: सरगुजा संभाग में कुल 14 विधानसभा सीटें है. इसी संभाग में जशपुर जिला भी पड़ता है. इस जिले में तीन विधानसभा सीटें है. इसमें एक है पत्थलगांव विधानसभा सीट है. सबसे पहले साल 1962 में पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुआ था. इस सीट पर पिछले कई बार से कांग्रेस जीत दर्ज करती आ रही थी. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में रामपुकार सिंह यहां से विधायक हैं. इस बार भी कांग्रेस ने रामपुकार सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से गोमती साय को टिकट दिया है.
पत्थलगांव विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या: पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 226380 मतदाता हैं. इनमें 110775पुरुष मतदाता हैं. जबकि 115604 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1 है. पत्थलगांव विधानसभा में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.
पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे और समस्या:इस क्षेत्र का प्रमुख मुद्दा मूलभूत सुविधाओं की कमी का है. यहां नगर से लेकर गांव तक सड़कें जर्जर है. इसके अलावा कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. शहरी इलाकों में पानी की कमी तो है ही. साफ-सफाई में कमी भी यहां बड़ी समस्या है. बीते लगभग एक दशक से राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं बन पाया है. टमाटर प्रोसेसिंग कर सॉस बनाने के लिए प्लांट लगाया गया था, हालांकि वो भी बंद पड़ा है.
साल 2018 के चुनाव की तस्वीर: पत्थलगांव विधानसभा सीट पर साल 2018 को हुए चुनाव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 96599 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 56% था. वहीं, भाजपा को साल 2018 में 59913 मिले थे. 2018 में भाजपा प्रत्याशी शिवशंकर पैकरा को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा का वोट प्रतिशत 35% था.
पत्थलगांव विधानसभा में 2018 चुनाव के परिणाम
कंवर और गोंड जाति विनिंग फैक्टर:पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में कंवर मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके साथ ही उरांव और गोंड समाज के मतदाता भी चुनाव में महत्व रखते हैं. यही कारण है कि यहां से प्रत्याशी भी कंवर या गोंड जाति से ही चुने जाते हैं. इस क्षेत्र में कंवर और गोंड समाज के लोग ही निर्णायक की भूमिका निभाते हैं.